Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन हिंदी सभा के सलाहकार बने

डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन हिंदी सभा के सलाहकार बने

डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन हिंदी सभा के सलाहकार बने

जबलपुर – हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने अभियान का सतत विस्तार कर रही है और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में लोग शामिल होकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ गुंडाल विजय कुमार मुख्य सलाहकार की सहमति से डाॅ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन बक्सर बिहार को सलाहकार मंडल में शामिल किया गया है।
वरिष्ठ कवि साहित्यकार शिक्षाविद पत्रकार समाजसेवी डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार मंडल में शामिल किए जाने पर डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ हरेन्द्र हर्ष, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार, अजय पांडेय, के. एल. सोनी विनोदी, श्रीमती स्वाति शर्मा, राजकुमारी रैकवार राज, संतोष कुमार पाठक, बिनोद कुमार पांडेय, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, पूजा संकल्प, गोपाल जाटव विद्रोही, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, राम गोपाल फरक्या व डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल ने बधाई दी है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि प्रेरणा हिंदी सभा हिंदी दिवस 2024 को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन व हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत प्रदर्शन करेगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required