परिचर्चा एवं कविता समारोह आयोजित
परिचर्चा एवं कविता समारोह आयोजित
लखनऊ – दिनांक 3 मई को हजरतगंज लखनऊ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा के समक्ष नव समानुभूति जन जागरण अभियान के अंतरगत परिचर्चा एव कविता समारोह का आयोजन 6:00 बजे से किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री मानस मुकुल त्रिपाठी जी ने की। मुख्य अतिथि सुश्री सुमन मिश्रा जी रह रही हैं जो कि श्रेष्ठ रचनाकार हैं और धनबाद से लखनऊ पधारी हुई हैं। माँ सरस्वती जी की वंदना श्री मनमोहन बाराकोटी जी ने की। संस्था के महासचिव अखिलेश त्रिवेदी शाश्वत ने कुशल संचालन किया।
इस अवसर पर अखिलेश त्रिवेदी शाश्वत कविता पाठ किया कि “प्रत्यासी चुनाव वो जिस पार भारत मां का अभिमान करे, लोकतंत्र का महा महोत्सव आओ सब मतदान करें”। कार्यक्रम में लखनऊ महानगर के नामचीन साहित्यकारों ने अपने महत्वपूर्ण उद्बोधन और कविता पाठ से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। श्री रामराज भारती जी, श्री विपुल मिश्रा जी, श्री मनीष शुक्ला मान जी, श्री प्रवीण शुक्ला गोबर गणेश जी सुश्री भारती पायल जी, सुश्री सुमन मिश्रा जी, श्री मनमोहन बाराकोटी जी, श्री आदित्य तिवारी जी, आदि वरेण्य रचनाकारों ने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि सभी को अपना अनमोल मत देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में श्री अखिलेश त्रिवेदी शाश्वत ने धन्यवाद का ज्ञापन किया।