Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • देव वैली ग्लोबल स्कूल में कार्यशाला एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

देव वैली ग्लोबल स्कूल में कार्यशाला एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

देव वैली ग्लोबल स्कूल में कार्यशाला एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
औरंगाबाद 28/4/24 कुटुंबा
प्रखंड स्थित देव वैली ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यशाला एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आर एन पी ग्रुप के संस्थापक समाजसेवी शंभूनाथ पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहा कॉलेज के पूर्व गणित विभागाध्यक्ष डॉ शिवपूजन सिंह एवं समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने शिक्षकों को संबोधित किया और अध्यापन को बेहतर बनाने के सूत्र सुझाए। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थियों को अपनी मानस संतान मानकर पौर्वात्य एवं पाश्चात्य ज्ञान की दोनों धाराओं से उन्हें परिचित कराएं तभी शिक्षार्थियों का संतुलित विकास संभव होगा।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें औरंगाबाद शहर के सुख्यात स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ रुचि कुमारी एवं सु्ख्यात मूत्र -रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार पाठक ने बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया ।उन्हें उचित सलाह,मार्गदर्शन दिए और कुछ दवाइयां भी संस्था के द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गईं। इसमें आर एन पी ग्रुप द्वारा संचालित नर्सिग स्कूल, पैरामेडिकल एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने भी सहयोग किया। अंत में संस्थापक शंभूनाथ पांडेय ने सभी आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required