पूर्व सैनिकों की सैनिक बंधु मीटिंग संपन्न हुई:-
पूर्व सैनिकों की सैनिक बंधु मीटिंग संपन्न हुई:-
इटावा – सैनिक बंधु मीटिंग 25 अप्रैल को हुई जिसमें सैनिकों ने अपनी अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा, जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु आदेश दिये और काफी समस्याओं का निस्तारण किया गया। मीटिंग में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल Hayat Ullah साहब, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन अनिल अवस्थी साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब, हरपाल सिंह, राकेश यादव, बृजेंद्र चौहान, राधा रमन, CP सिंह, SS सेंगर, भगवानदास ‘प्रशांत ‘ उपेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, नारायण सिंह, विश्राम सिंह, सोहन लाल, सर्वेश सिंह, धर्म देव शाक्य, और बहुत सारे पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। अंत में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने सैनिकों के सम्मान में जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव रखा कि हमारे वीर, और शहीद सैनिकों के नाम पर चौराहों का, मुहल्लों का नाम रखा जाना चाहिये, जिसपर प्रशासन ने नगर पालिका को अवगत कराया और बताया कि जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया और कर्नल Hayat Ullah साहब नगर पालिका में जाकर इस विषय पर वार्तालाप करेंगे। इसी के साथ मीटिंग समापन हुई।