Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • सत्यचंडी महोत्सव 10 अप्रैल को सारी तैयारियां पूर्ण

सत्यचंडी महोत्सव 10 अप्रैल को सारी तैयारियां पूर्ण

सत्यचंडी महोत्सव 10 अप्रैल को
सारी तैयारियां पूर्ण

औरंगाबाद 9/4/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद के सदर प्रखंड अवस्थित रायपुरा ग्राम में दो दिवसीय सत्यचंडी महोत्सव 10 एवं 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह तीसरा महोत्सव है।इसकी निरंतरता को बरकरार रखते हुए भी इस वर्ष आयोजन किया जा रहे हैं 10 अप्रैल को भक्तिमय माहौल में सत्यचंडी माता का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया जाएगा।तत्पश्चात सत्यचंडी धाम से रमेश चौक होते हुए बाईपास एवं वापस सत्यचंडी धाम तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।अपराह्न में मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया जाएगा एवं संध्या में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। उसी दिन संध्या में ही जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के तत्वावधान में महाकवि नागेंद्र प्रसाद केसरी रचित सत्यचंडी चालीसा का विमोचन भी किया जाएगा।दूसरे दिन 11 अप्रैल को माता सत्यचंडी के महिमा पर आधारित गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा अपराह्न में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि में विशेष आगंतुक कलाकारों की विशेष प्रस्तुति भी की जाएगी। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि सत्यचंडी धाम की महिमा पुराणों में भी वर्णित है।सती वियोग में भगवान शंकर जब सती का शव लेकर तांडव कर रहे थे तो भगवान विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र से सती के शव को खंडित किया गया था उसी में से एक अंग रक्तिम हस्त गिरने का प्रमाण मिलता है।इस स्थल का प्राचीन नाम सतखंडी था।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required