सृजन सम्मान एवं काव्य समारोह संपन्न
सृजन सम्मान एवं काव्य समारोह संपन्न
लखनऊ – उत्तर प्रदेश साहित्य सभा एवं यू पी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में यू पी प्रेस क्लब में सृजन सम्मान एवं काव्य समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार शिव भजन कमलेश जी ने किया। कुशल संचालन योगेश योगी जी ने किया।
सृजन सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार राजेश सिंह श्रेयस एवं युवा सृजन सम्मान शशि नारायण त्रिपाठी को दिया गया।
इस अवसर पर सर्व श्री महेश प्रसाद गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ.सुभाष गुरुदेव, उमा लखनवी,नीतू सिंह चौहान,प्रतिभा श्रीवास्तव,राजीव वत्सल, डॉ.अरविंद झा, वर्षा श्रीवास्तव, सुरभि, अरविंद रस्तोगी, अशोक झंझटी,डॉ. सुभाष रशिया, राम सनेही विश्वकर्मा सजल,राजीव वत्सल,राम राज भारती,रवीश पांडेय, उमाशंकर तिवारी आदि ने अपनी अपनी कविताओं से सबको आनंदित किया।