जम्होर थाना क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण संपन्न (होली मिलन समारोह का आयोजन)
जम्होर थाना क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण संपन्न
(होली मिलन समारोह का आयोजन)
औरंगाबाद – सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में सनातनी परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व होली शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जम्होर के विभिन्न टोले मुहल्लों में होली पर्व पर लोग खुशी के माहौल में एक दूसरे को रंग लगाते देखे गए अवीर गुलाल भी लगाया भाईचारे का संदेश दिया।मंदिरों में होली गीत के साथ परम्परागत प्रसाद का वितरण किया गया। जम्होर विकास मंच के सदस्यों ने संस्था के संयोजक सुरेश विद्यार्थी के नेतृत्व में एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाया। होली की शुभकामनाएं दी एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि होली हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के उत्कर्षित स्वरूप को दर्शाती है एवं यह भी बताया कि हम सदियों से पारम्परिक पर्व त्योहारों को कितना उत्साह से मनाते हैं। जब कोई पर्व आती है तो हमें सिखाती है कि हम अभी भी अपने पूर्वजों के दिए हुए संस्कारों को नहीं भूले हैं ।आज के होली मिलन समारोह में अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,सचिव राणा सुनील सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंटू सिंह,पत्रकार राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू, जितेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह ,रंजीत कुमार सिंह,राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। होली के मौके पर थानाध्यक्ष जम्होर के नेतृत्व में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही।