राम जी शर्मा और रेनू कुमारी को अयोध्या धाम में किया गया सम्मानित
( संस्कृति विभाग तथा पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं एडूलीडर्स यूपी द्वारा आयोजित “रामोत्सव शैक्षिक समागम” में मिला सम्मान )
अयोध्या – संस्कृति विभाग तथा पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं एडूलीडर्स यूपी द्वारा आयोजित “रामोत्सव शैक्षिक समागम” एवं “गुरु वशिष्ठ के राम” विषयक संगोष्ठी में 75 जिलों से 105 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जिसमें जनपद इटावा से राम जी शर्मा, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नगला मके, विकासखण्ड-ताखा एवं रेनू कुमारी, सहायक अध्यापक , उच्च प्राथमिक विद्यालय लुधियानी, विकासखण्ड–महेवा को “कर्मयोगी सम्मान 2024” से रामोत्सव अयोध्या धाम में सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान दोनों शिक्षकों को सार्थक और अभिनव प्रतिभाग एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया। रामोत्सव शैक्षिक समागम में शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया एवं ‘गुरू वशिष्ठ के राम’ संगोष्ठी पर अपने विचारों को साझा किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार अखिलेश गुमास्ता व विशिष्ट अतिथि आशुतोष द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
जनपद इटावा के दोनों शिक्षकों को यह सम्मान मुकेश कुमार मेश्राम,प्रमुख सचिव,संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश, आशुतोष द्विवेदी, संयोजक, रामोत्सव 2024 साहित्य – संस्कृति समिति, अनूप तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती, एवं डॉ० सर्वेष्ट मिश्र राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक तथा संयोजक एडूलीडर्स यूपी, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया।