महाशिवरात्रि पूजा के मौके पर शंकर जी की बारात धूमधाम से निकाली जाएगी
औरंगाबाद – सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में महाशिवरात्रि पूजा के मौके पर जय मां अम्बे क्लब के तत्वावधान में शिव पार्वती विवाह के निमित्त भगवान शंकर जी का बारात संध्या में धूमधाम से निकाली जाएगी। जय मां अंबे क्लब के अध्यक्ष आनंदी कुमार सचिव दीपक कुमार ने तैयारी कार्यक्रम की समीक्षा की और बताया कि 8 मार्च को भव्य एवं दिव्य माहौल में शंकर जी की बारात निकाली जाएगी। जम्होर विकास मंच के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने कमेटी के सदस्यों से बात की तो उन्होंने बताया कि लगभग 20 वर्षों से वे जम्होर की हृदय स्थली दुर्गा मैदान के प्रांगण में इस तरह के आयोजन करते आ रहे हैं। विदित हो कि धार्मिक एवं पौराणिक ग्राम जम्होर में सनातनी परंपरा के सभी पर्व त्यौहार धूमधाम से मनाए जातें रहे हैं। 51 मंदिरों की श्रृंखला वाला गांव जम्होर में रामनवमी पूजा, जन्माष्टमी पूजा, गणेश जन्मोत्सव, भगवान सूर्य जन्मोत्सव, विष्णु धाम महोत्सव सहित दर्जनों व्रत त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम में राजू ठाकुर,सुजीत कुमार,गोलू कुमार, अभिषेक कुमार,अमन कुमार, धनु कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमार,कृष्ण ठाकुर,निक्कू कुमार,सोनु कुमार सहित अन्य सदस्यों की विशेष सहभागिता होगी। ऐसी मान्यता है कि कलियुग में शिव पार्वती विवाह देखने एवं बाराती में शामिल होने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
1 Comment
बहुत सुंदर है