बारुण में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
औरंगाबाद – नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन बारुण प्रखंड के बरौली में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार मिश्रा थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रमाकांत मिश्रा, वार्ड सदस्य सौरव कुमार, शिक्षक राजू कुमार, शिक्षक अशोक कुमार थे। प्रतियोगिता के शुभारंभ धंगाई और बरौली के बीच फुटबॉल मैच से हुआ।बरौली को विजेता घोषित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता पिपरा और धुरिया के बीच खेला गया। जिसमें पिपरा टीम को विजेता घोषित किया गया ।बैडमिंटन गुलजार बीघा और पिपरा के बीच खेला गया। जिसमें पिपरा टीम विजेता घोषित किया गया। खेल समाप्ति के उपरांत सभी वक्ताओं ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करना नेहरू युवा केंद्र का सराहनीय कदम है। इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा सामने आता है। संबोधन के बाद सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को कप एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में राजेश कुमार मयंक कुमार और सुनील कुमार थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निखिल कुमार ,आयुष कुमार, रोशन कुमार जितेंद्र मिश्रा ,राहुल कुमार, हर्षित राज ,संतोष कुमार, शुभम कुमार, कौशल कुमार, धर्मेंद्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।