गोविंद पाल एवं डॉ कृष्ण कुमार पाटिल जी को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा टैलेंट इंटरनेशनल अवाॅर्ड
भिलाई छत्तीसगढ़ – भिलाई इस्पात संयंत्र के टी पी आई ई विभाग से हाल ही सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी व लब्धप्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कवि व साहित्यकार गोविंद पाल एवं बी एस पी मशीन शाप में कार्यरत व सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार डॉ कृष्ण कुमार पाटिल को नेपाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नामी-गिरामी प्रतिष्ठित संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रिय फाउंडेशन नेपाल द्वारा 26 फरवरी 2024 को नेपालगंज लुंबिनी प्रांत होटल वाटिका के सभागार में एक भव्य समारोह में नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवाॅर्ड प्रदान किया गया । विदित हो कि गोविंद पाल को लंबे अवधि से साहित्यिक क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय लेखन कार्य करने हेतू यह नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवाॅर्ड – 2024 का यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा समारोह में गोविंद पाल की काव्य संग्रह महज़ ये वायरस नहीं का लोकार्पण भी किया जायेगा। नेपाल में आयोजित कार्यक्रम में संगीत एवं गायन के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ कृष्ण कुमार पाटिल को यह नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवाॅर्ड – 2024 से नवाजा गया । इस समारोह में भारत नेपाल के अलावा कई देशों के लेखक कवि साहित्यकार कलाकार संगीतकार भी उपस्थित रहे। इस अंतरराष्ट्रीय भव्य समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के कृषि एवं भूमि व्यवस्था के मंत्री भंडारी लाल अहिर के अलावा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निदेशक भी उपस्थित रहें। इसके अलावा मंच पर हिन्दी के प्रख्यात विद्वान लोग भी उपस्थित रहे।
इसके पहले भी भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी गोविंद पाल एवं डॉ कृष्ण कुमार पाटिल को बांग्लादेश में कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया था।
इस उपलब्धि पर कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बधाई दी है।