Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • काशी के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक को मिला युवा प्रतिष्ठान पुरस्कार -2024

काशी के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक को मिला युवा प्रतिष्ठान पुरस्कार -2024

वाराणसी महानगर के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक को गोमतीनगर नगर के एक निजी हाल में मुजफ्फरनगर के पूर्व जिला अधिकारी एवं हिन्दी साहित्य भारती के केंद्रीय महामंत्री डॉ . राजीव शर्मा के अध्यक्षता में अरूण कुमार सिंह के संचालन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से उपस्थित सैकड़ों लोगों के उपस्थिति में मां बाप संगोष्ठी में पंचकर्म विद्यापीठ तमिलनाडु के कुलपति,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सचिव, फैजाबाद के पूर्व कमिश्नर एवं मिशन जामवंत से हनुमान जी के प्रमुख संरक्षक डॉ.कमल टावरी -भाई कमलानन्द ने काशी के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक को जो1989 से अबतक लगभग पच्चीस सौ साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन/संचालन और लगभग पच्चीस हजार लोगों को अब तक सम्मान, स्मृति सम्मान भेंटकर प्रोत्साहित करते रहने को दृष्टिगत रखते हुए युवा प्रतिष्ठान पुरस्कार -2024 स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ और गोपनीय बन्द लिफाफे में आर्थिक योगदान प्रदान करते हुए डॉ.कमल टावरी ने कहा कि सबसे सेवक धर्म कठोरा को आत्मसात करते हुए हम सबको अपने श्रेष्ठ बड़ों, मां-बाप को सदैव हर संभव सम्मान, सहयोग करना चाहिए। निस्वार्थ भाव से जिससे जितना जो भी संभव हो जरुरतमंद लोगों को सहयोग करते रहना चाहिए।

हम सबको शासन प्रशासन या किसी उद्योगपति के ऊपर आशान्वित नहीं होकर स्वरोजगार जिससे जो भी संभव हो सहयोग करने की जरूरत है। स्वयं के बलबूते- आपन हाथ, जगन्नाथ की सोच के साथ अपने जीवन को सार्थक सोच, सकारात्मक पहल करते रहने की अत्यन्त आवश्यकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required