राष्ट्रीय सेवा योजना साप्ताहिक कैम्प का समापन हुआ
सहारनपुर – आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल इन्टर कॉलेज जनधेडा समसपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम पहासू मे विशेष शिविर के सातवे दिन आज शिविर का समापन मुख्य अतिथि जे वी जैन डिग्री कोलेज सहारनपुर की इतिहास विभाग अध्यक्ष एवम प्रोफेसर डॉक्टर शशि नौटियाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, मुख्य अतिथि ने स्वयसेवको को अनुशासन व समाज सुधार का पाठ पढ़ाया, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को विस्तार से बताया । कार्यक्रम को प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर पाल सिंह व प्रबन्धक रघुवीर सिंह ने भी सम्बोधित किया ।उन्होंने सभी स्वयंसेवक को शिक्षा के नियमो का पालन कर, अपना उज्जवल भविष्य बनाने पर जोर दिया।तदुपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मनोज पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे , प्रधानाचार्य नरेश पाल, तेजपाल , कृष्ण पाल, देवेंद्र पवार, प्रवीण कुमार, श्रीमती अर्चना सिंह, नरेंद्र कुमार ,संदीप कुमार , सुनिधि, शुभ, पूजा, अंजली व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बृजेश शर्मा ने किया