(कवि नीरज ‘नीर’ वृंदावन में होंगे साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित)
आर डी काव्यकुल द्वारा आयोजित वृंदावन काव्य महोत्सव एवं पुरस्कार समारोह 18 फरवरी 2024 को होने जा रहा है यह कार्यक्रम गोवर्धन मे श्री डॉ रंजीत शर्मा जी ‘रंग’ कार्यक्रम संयोजक के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा ,इस कवि सम्मेलन में हमारे शहर इटारसी के कवि व रचनाकार श्री नीरज ‘नीर’ को आर डी काव्यकुल एवम अन्य संस्थाओं द्वारा कई सम्मानो से सम्मानित किया जाना है । नीरज चौधरी मंच से अपनी रचना “तुम श्याम कभी बन जाना मैं राधा बन जाउंगी ” का काव्य पाठ करेगे। इस महोत्सव में अनेक कवि गण अपनी काव्य प्रस्तुति देंगे। नीरज चौधरी जी को उनके मित्र अंबेश द्विवेदी, सुधीर रितेश मालवीय,आदित्य एवं अन्य शुभ चिंतकों ने बधाई दी। नगर के समाज सेवी बालकृष्ण मालवीय जी ने बताया कि श्री नीरज नीर नियमित रूप से अपनी रचनाओं की प्रस्तुति कई प्रदेशों में बड़े-बड़े मंचों पर दे रहे हैं,और जिस तरह नीरज नीर को साहित्यिक संस्थाओं ,मंचो द्वारा सम्मानित किया जा रहा है वह दिन दूर नहीं कि वे इटारसी शहर का नाम विदेशों में भी रोशन करेंगे। साहित्यकारों का कहना है कि इन्हें जल्द ही इटारसी नगरपालिका ,जिला प्रशासन , प्रदेश सरकार द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।।