गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि नीरज “नीर” ने देश भक्ति पूर्ण स्वरचित रचना की प्रस्तुति दी
इटारसी – इटारसी नगर के शास.क.उ. मा. विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री नीरज “नीर” ने अपनी देशभक्ति से भरी स्वरचित रचना “शर्म के दो आंसू” की प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंह छाबड़ा, पार्षद धर्मदास मिहानी, श्री अखिलेश शुक्ल जी ने नीरज नीर की कविताओं की सराहना की।अतिथियों एवं स्टाफ के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।।
1 Comment
Kavita to mili hai magar bhai ko सहृदय से लख लख बधाइयां