आगामी 16 फरवरी 2025 को गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में काव्य गरिमा हिंदी साहित्यिक मंच के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन।
-
आगामी 16 फरवरी 2025 को गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में काव्य गरिमा हिंदी साहित्यिक मंच के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन।
भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’
संवाददाता
16 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में हिंदी के प्रचार प्रसार में अग्रणी ‘काव्य गरिमा हिंदी साहित्य मंच’ द्वारा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमे देश के कोने कोने से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस समारोह में चयनित 100 से ज्यादा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया जायेगा। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अथिति के द्वारा पुस्तक विमोचन के साथ उद्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। दूसरे सत्र में भव्य कवि सम्मलेन का आयोजन होगा। तदोपरान्त संस्था देश की कई जानी मानी हस्तियों को ‘काव्य गरिमा सृजन सम्मान’ से सम्मानित करेंगी। काव्य गरिमा हिंदी साहित्य मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में काव्य गरिमा हिंदी साहित्य मंच ने देश-विदेश से शिक्षा, साहित्य, कला, नृत्य, संगीत, रक्तदान, पत्रकारिता, ज्योतिष, समाजसेवा, कृषि, खेलकूद, मीडिया, दिव्यांग, मानवाधिकार, महिला एवं बाल अधिकार, शैक्षिक-साहित्यिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 से ज्यादा मनीषियों और सुप्रसिद्ध साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। काव्य गरिमा हिंदी साहित्यिक मंच अध्यक्ष डॉ. मीना घूमे निराली एवं संस्थापक गरिमा भाटी “गौरी” जो कि एक जानी मानी कवयित्री और सहायक आचार्या, रावल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, फरीदाबाद में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन और संस्था के प्रयासों से ना केवल हिंदी भाषा की पहुंच बढ़ेगी बल्कि साहित्यकारों को एक मंच और शोधार्थियों को भी साहित्य पर शोध का अवसर प्राप्त होगा।