पैड़ां पंजाबी मैगजीन के जुलाई अंक का ‘गीतां दा परागा’ कार्यक्रम में विमोचन
- पैड़ां पंजाबी मैगजीन के जुलाई अंक का ‘गीतां दा परागा’ कार्यक्रम में विमोचन
गोलूवाला (बलविन्द खरोलिया) राजकीय महाविद्यालय लालगढ़ जाटान में ‘गीतां दा परागा’ कार्यक्रम ‘पैड़ां’ पंजाबी साहित्यिक मैगजीन राजस्थान के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य स.कुलदीप सिंह तथा महाविद्यालय स्टॉफ ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। मैगजीन के संपादक राजेंद्र सिंह सहू ने साहित्य की समाज के लिए प्रासंगिकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला, साथ ही राजस्थान में पंजाबी साहित्य की एकमात्र पंजाबी मैगजीन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी एवं काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। गीतकार व नाटक अभिनेता लफ्ज़ धालीवाल ने ‘चप्पा कु चन्न’
और ‘सहेलिये स्कूल चलिए’ गीतों द्वारा समा बांधा । गीतकार निर्भय सिंह ने भी ‘होर नी मुकदी’ आदि गीतों की प्रस्तुति दी। स. कुलदीप सिंह ने ‘पैड़ां’ मैगजीन का राजस्थान में पंजाबी साहित्य की उन्नति में योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ‘पैड़ां’ पंजाबी मैगजीन के जुलाई अंक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में जसविंदर सिंह, निर्भय सिंह, संगीता मलेठिया, श्रीमती आरती, मनप्रीत कौर, सोनू एवं महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित रहे।