वरिष्ठ साहित्यकार धुरेंद स्वरूप विसरिया प्रभंजन को अनागत मार्तण्ड सम्मान एवं डॉक्टर रचना मिश्रा को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान
वरिष्ठ साहित्यकार धुरेंद स्वरूप विसरिया प्रभंजन को अनागत मार्तण्ड सम्मान एवं डॉक्टर रचना मिश्रा को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान
लखनऊ, अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में अनागत संस्थान कार्यालय वैभव लक्ष्मी होम्यो क्लीनिक योगी नगर त्रिवेणी नगर तृतीय लखनऊ में एक सरस अनागत काव्य/ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार धुरेंद स्वरूप विसरिया प्रभंजन ने की। मुख्य अतिथि रामशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि बंबई से आए इग्नू के सहायक निदेशक डॉक्टर राहुल मिश्रा एवं राम लखन यादव पवन कौशाम्बी थे। कुशल संचालन राम राज भारती ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। वाणी वंदना अखिलेश मिश्र द्विवेदी एवं राम लखन यादव पवन कौशाम्बी ने किया।
इस अवसर पर धुरेंद्र स्वरूप बिसरिया प्रभंजन को अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ रचना मिश्रा जी को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान संस्था द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर धुरेंद स्वरूप विसरिया,रामशंकर सिंह,राम लखन यादव पवन कौशाम्बी,राम राज भारती, अखिलेश द्विवेदी, अनागत आंदोलन के प्रणेता डॉक्टर अजय प्रसून, सुशील अवस्थी, सौरभ मिश्रा,डॉक्टर रचना मिश्रा,डॉक्टर राहुल मिश्रा एवं पारुल सिंह ने अपनी कविता,गीत,गजल,छंद एवं व्यक्तव्य से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सह मंत्री अखिलेश द्विवेदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
डॉ अजय प्रसून
अध्यक्ष/संस्थापक
अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान,
मां वैभव लक्ष्मी होम्यो क्लीनिक,
538/द्वितीय/318, योगी नगर,त्रिवेणी नगर, तृतीय,
सीतापुर रोड -226020