Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • खुर्जा नगर के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी ने सोलन, हिमाचल प्रदेश में फहराया परचम

खुर्जा नगर के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी ने सोलन, हिमाचल प्रदेश में फहराया परचम

खुर्जा नगर के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी ने सोलन, हिमाचल प्रदेश में फहराया परचम

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के शिक्षाविद, शिक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी के साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय व सराहनीय कार्य तथा नि:स्वार्थ साहित्यिक समर्पण भाव के दृष्टिगत इंटरनेशनल हेल्पिंग फाउंडेशन सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा ” अंतरराष्ट्रीय भूषण सम्मान ” से सम्मानित किया गया है l तथा सामाजिक कार्य में सराहनीय योगदान के लिए इसी संस्था के ब्रांड एमबेसेडर मोना चौधरी द्वारा ” ग्लोबल आइकन अवार्ड -2024″,”अटल अवार्ड -2024″ एवं “इंडियन टैलेंट आइकन अवार्ड 2024” तथा “राष्ट्र रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया l यह संस्था नेपाल से पंजीकृत है l इंटरनेशनल हेल्पिंग फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसेडर मोना चौधरी ने डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को एक साथ पाँच सम्मानों से सम्मानित करके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि संस्था को आपकी रचनात्मकता, सृजनशीलता, सकारात्मक व श्रेष्ठ चिंतन पर गर्व है l आपके जादुई शब्द समाज में फैले अंधविश्वासों,विसंगतियों, समस्याओं को उजागर कर समाधान में सहायक होंगी l जिससे समाज सुधार की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा l डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी खुर्जा की प्रतिष्ठित संस्था जे. ए. एस. इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं l जिनका साहित्य समाज की जड़ों और प्रकृति व उनके परिवेश से जुड़कर लिखा गया है इनकी रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित हो रहीं हैं l कई साझा संकलनों में इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं l इन सम्मानों से पूर्व भी इन्हें लगभग चालीस राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है l सोलन हिमाचल प्रदेश की संस्था इंटरनेशनल हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए नगर वासियों द्वारा बधाइयाँ दी गयीं हैं l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required