Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • राष्ट्रीय साहित्य समारोह द्वितीय में लखनऊ से श्री अनूप श्रीवास्तव एवं श्री राम राज भारती समेत १० साहित्यकार हुए सम्मानित

राष्ट्रीय साहित्य समारोह द्वितीय में लखनऊ से श्री अनूप श्रीवास्तव एवं श्री राम राज भारती समेत १० साहित्यकार हुए सम्मानित

राष्ट्रीय साहित्य समारोह द्वितीय में लखनऊ से श्री अनूप श्रीवास्तव एवं श्री राम राज भारती समेत १० साहित्यकार हुए सम्मानित

लखनऊ, युवा उत्कर्ष मंच उत्तर प्रदेश लखनऊ इकाई एवं सबमीन स्कूल बलिया के संयुक्त तत्वाधान में श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई के कुशल संयोजन एवं डॉ कुंवर अरुण सिंह निदेशक सनबीम स्कूल बलिया के सफल आयोजन में विद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय साहित्य समारोह द्वितीय का आयोजन किया गया,जिसमें जनपद लखनऊ से वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं पत्रकार श्री अनूप श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान, वरिष्ठ साहित्यकार राम राज भारती को महर्षि भृगु सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा वारिस साहित्यकार राम राज भारती को रामधारी सिंह दिनकर सम्मान सहित १६५ सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उक्त दोनों के अतिरिक्त साहित्यिक गतिविधियों में अपना श्रेष्ठ योगदान करने वाले लगभग राष्ट्र के लगभग ५० साहित्यकारों को सम्मानित किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय साहित्य समारोह का आरंभ राम सनेही सजल द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना एवं अतिथियों द्वारा तुलसी पर दीप प्रज्वलन के पश्चात हुआ। साहित्य समारोह द्वितीय में पांच सत्र आयोजित किए गए।
प्रथम सत्र में श्री जयशंकर प्रसाद: एक कवि, कथाकार एवं नाटक कार के रूप में उनकी विशेषताएं। इस सत्र में डॉ0 अधिक द्विवेदी, डॉ0 जनार्दन राय,डॉ. कविता कुमारी प्रसाद एवं रामराज भारती द्वारा प्रतिभाग कर परिचर्चा की गई।द्वितीय सत्र में आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के साहित्य में मानवता वाद विषय पर श्री शिवकुमार कौशिकेय, अभय नाथ सिंह,ओमप्रकाश शुक्ल द्वारा परिचर्चा की गई। तृतीय सत्र में रामदेव धुरंधर मॉरीशस के साहित्य में भारतीय लोक संस्कृति एवं भाषा का समावेश विषय पर राम किशोर उपाध्याय, डॉ.दीपक पांडेय, विजय कुमार तिवारी एवं श्वेतांग कुमार द्वारा परिचर्चा की गई। चतुर्थ सत्र में पुस्तक लोकार्पण एवं पांचवे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस के कुशल संचालन में मात्र ८घंटे में महत्वपूर्ण पांच सत्रों का निर्वाह एवं बीच बीच में छात्रों के द्वारा काव्य पाठ ,सांस्कृतिक कार्यक्रम संपादित कराया जाना एक रिकॉर्ड है।
इसी राष्ट्रीय साहित्य समारोह में लखनऊ जनपद से वरिष्ठ पत्रकार अनूप श्रीवास्तव को संस्था द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही साथ नीला जहां फाउंडेशन एवं मिशन गोमती के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर वर्मा जी द्वारा श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया l
इस समारोह में साहित्यकार राम राज भारती, डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र, मनीष मगन,नंदकिशोर वर्मा,राम सनेही विश्वकर्मा सजल, शिवाश्रय प्रजापति, डॉक्टर सुभाष रसिया एवं महेश चंद्र गुप्त को महर्षि भृगु सम्मान प्रदान किया गया।
इस समारोह में प्रख्यात प्रवासी साहित्यकार रामदेव धुरंधर , ( मॉरीशस ) के नाट्य संग्रह जहां भी आदमी एवं राजेश श्रेयस की गद्य कृति वीरवार लक्ष्मण मानस के मौन योद्धा सहित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required