हिंदी सेवा समिति पंजीकृत संबलपुर उड़ीसा द्वारा यूनिवर्सल लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान का आयोजन
हिंदी सेवा समिति पंजीकृत संबलपुर उड़ीसा द्वारा यूनिवर्सल लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान का आयोज श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर में 25 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया।
इस दौरान कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।अनेक नगरों से पधारे कवि सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में नगर इटारसी के श्री नीरज चौधरी “नीर” द्वारा काव्य पाठ किया गया कार्यक्रम में उन्होंने स्वरचित 3 रचनाएं प्रस्तुत की। उनका रचना पाठ सुन सभी श्रोता एवं सम्माननीय अतिथि मंत्र मुग्ध हो गए यह रचनाएं थी
1.ये उन दिनों की बात है
2. प्यारी श्रीमती जी
3. मैं बूंद नहीं गागर की अमृत का सागर हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन ने की संयोजक महाकवि डॉ.श्री प्रेमानंद सरस्वती जी थे।।
नीरज चौधरी नीर को कई पुरस्कार,सम्मान प्राप्त हो चुके हैं साथ ही इटारसी गौरव सम्मान विधायक डॉ. सीतासरन जी शर्मा , नगर अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा दिया जा चुका है। इनके गुरु श्री कवि रामकिशोर नाविक एवं श्री कवि बी.के. पटेल का कहना हैं, हम सब इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।ये इसी तरह हमारे नगर का गौरव बढ़ाते रहें ,देश विदेश में अपना नाम रोशन करें।।