Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत मन्नीवाली के प्रगतिरत कार्यों तथा पूर्व कार्यों में. मेटों द्वारा लगाई गई फर्जी हाजिरी की जाँच कर कार्यवाही बाबत।

मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत मन्नीवाली के प्रगतिरत कार्यों तथा पूर्व कार्यों में. मेटों द्वारा लगाई गई फर्जी हाजिरी की जाँच कर कार्यवाही बाबत।

मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत मन्नीवाली के प्रगतिरत कार्यों तथा पूर्व कार्यों में. मेटों द्वारा लगाई गई फर्जी हाजिरी की जाँच कर कार्यवाही बाबत। शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र।

 

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत मन्नीवाली, सादुलशहर के प्रगतिरत कार्यों के पखवाड़ा दिनांक 09.08.2024 से 13.08.2024 तक 123 मस्टरोल, 14.08.2024 को 122 मस्टररोल व 17.08. 2024 से 21.08.2024 तक 126 मस्टररोल में फर्जी उपस्थिति दर्ज करने की दुरभाष पर एवं आज दिनांक प्रस्तुत की गई शिकायत। शिकायत अनुसार उपरोक्त दिनांक वार मस्टररोल का ऑनलाईन परीक्षण किया गया जिसमें पाया गया की ऑनलाईन उपस्थिति व फोटो में पूर्णतया भिन्ता पाई गई है। अतः इस सम्बन्ध में आप को निर्देशित किया जाता है कि शिकायतकर्ता की सुनवाई कर व दिनांक वार ऑनलाईन/ऑफलाईन उपस्थिति की जाँच कर दोषी मेटों व उक्त अनियमितता हेतु उतरदायी अधिकारी कर्मचारी के विरूध विभागीय कार्यवाही करते हुए 3 दिवस में पालना प्रतिवेदन भिजवाया जाना सुनिश्ििचत करें विलम्भ की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की अनुशंषा करते हुए पत्रावली उच्च स्तर पर प्रेषित की जावेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required