सीता नवमी कार्यक्रम संपन्न
सीता नवमी कार्यक्रम संपन्न
लखनऊ, “रामनगर प्रखंड”, लखनऊ पश्चिम क्षेत्र स्थित त्रिनेश्वर मंदिर एवम पार्क आज प्रभु श्री राम की सहधर्मिणी, भार्या, श्री लक्ष्मण जी की माता समान भाभी, जनक दुलारी, माता सीता की नवमी के आयोजन का साक्षी बना। आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिला महिला उपाध्यक्ष नीतू सिंह जी के संयोजन एवम अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी, सदस्य, बाल आयोग, मुख्य अतिथि डॉ०साधना बाजपेई, समाजसेवी, शिक्षिका, फिल्मी कलाकार की गरिमामई उपस्थिति थी। एकल अभियान प्रमुख पूनम तिवारी, मातृ शक्ति संयोजिका सरोज सिंह, दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्वेता श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवम मातृ शक्ति की बहनें उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के पूर्व श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सभी ने माता सीता के जीवन, उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला और उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित लिया गया और यह संकल्प लिया गया की प्रति वर्ष इसी प्रकार हम सब सीता नवमी का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री श्री योगेश शर्मा, जिला मंत्री श्री पंकज तिवारी के साथ ही अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी विशेष उपस्थिति रही…
-आदित्य तिवारी,
प्रचार प्रसार मंत्री,
विश्व हिंदू परिषद लखनऊ पश्चिम