शिवरात्रि पूजा के समापन पर डांस कंपटीशन का आयोजन
औरंगाबाद – सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर की हृदय स्थली दुर्गा मैदान के प्रांगण में महाशिवरात्रि पूजा के तीसरे दिन समापन के मौके पर डांस कंप्टीशन का आयोजन किया गया। निखिल डांस क्लासेस मदनपुर एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता संजय कुमार गुप्ता, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,जम्होर विकास मंच के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, समाजसेवी साकेत कुमार सिंह, मीडिया कर्मी नारायण कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया।संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आपसी भाईचारा एवं समरसता को बढ़ावा मिलती है। बच्चों में बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा मिलती है। कंप्टीशन के प्रथम विजेता के रूप में आराध्या कुमारी निखिल डांस क्लासेस, द्वितीय मधु कुमारी जम्होर एवं एवं तृतीय गौरी कुमारी जम्होर को दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में आनंदी कुमार,राजू ठाकुर, दीपक कुमार ,शक्ति कुमार, अमन कुमार ,राजा कुमार गोलू कुमार, दीपू कुमार, पाली कुमार,बिट्टू कुमार,काजू सिंह, धनु कुमार,पंकज चंद्रवंशी,सोम प्रकाश,सौरभ राज की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन मूर्तिकार सुमित कुमार द्वारा किया गया।प्रतिभागियों को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।