भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सानन्द सम्पन्न
जबलपुर – माँ पुण्य सलिला नर्मदा के तट पर वसी संस्कारधानी की धर्म नगरी, आदर्श कॉलोनी, अजय सत्य प्रकाश होम्स तिलहरी में नव निर्मित भव्य, दिव्य भगवान शिव मंदिर में आप भगवान भक्तों, दानदाताओ, सहयोगियो की गरिमामयी उपस्थिति में नारी शक्ति ने प्रातः भव्य कलश यात्रा ढोल नगाड़ो, जयकारा उद्घोष के साथ कॉलोनी भृमण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । पूरे विधि विधान से भगवान देवो के देव महादेव, शिव परिवार, श्रीराम दरबार, श्रीराधा कृष्ण, श्री दुर्गा माता, श्रीराम भक्त हनुमानजी को अन्न, फल, फूल में रखकर 7 पवित्र नदियों के जल से स्नान कराया, भगवान शयन के बाद विद्वान पण्डितों द्वारा मन्त्रों से अभिषेक कर, नेत्रो में पट्टी बन्धन कर दर्पण दिखाकर खोली तब, पूरे श्रंगार कर भव्य प्राण प्रतिष्ठा, की पूजन, महाआरती, हवन, कन्या पूजन, भोज,भगवान जी का महाभोग (भंडारा) सभी ने ग्रहण कर पावन पुण्य लाभ प्राप्त किया। राम नाम के हीरे मोती हम सब बिखेरे गली गली, लूटले जिसका दिल चाहे हम शोर मचाये गली गली। अनिल शुक्ला ने बताया कि
मंदिर में विराजमान देवी देवताओं पूजन अर्चन एवं प्रातः व संध्या आरती का संकल्प सभी ने लिया है भी भगवान के दर्शनार्थ व आशीर्वाद लेने केंट क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज का मंदिर शुभ आगमन हुआ। नेता द्वय ने इस भव्य-दिव्य मंदिर और देवी-देवताओं को देखकर अत्यंत हर्ष प्रकट कर, प्रसाद ग्रहण करते हुए हनुमान जी का भी भव्य मंदिर बनबाने एवं मंदिर परिसर में टाइल्स व बच्चों के लिए झूले व व्यायाम आइटम लगाने की सहर्ष घोषणा की।
इस शुभ अवसर पर रविन्द्र शारदा रानी मक्कड़, अभिजीत एलिना ठाकुर, उमा कपूर, आशीष दीपिका कपूर, गौपी नाथ चौधरी, गुरुदयाल सिंह, सुनील जेकब मसीह, राकेश सेठी, राजेन्द्र शशि कपूर, भागवती शुक्ला,अनिल मनीषा शुक्ला, कैलास बाटला, सलिल कविता बाटला,राकेश ज्योत्स्ना चौरसिया, राजू स्वाति प्रसाद, शेखर श्रीलता प्रसाद, जितेंद्र नीतू सिंह, आलोक सीमा गुप्ता, कृष्ण ढींगड़ा,दीपक एकता ढींगड़ा, गुरप्रित मनवीत गुरमन भाटिया, कौस्तुभ प्रतिमा कृष्णवी सिंह, संध्या महाजन, मोहित आकांक्षा मोक्ष महाजन, लक्ष्मी डॉली ठाकुर, रवि शिप्रा परिहार, मौली भौमिक, राज कुमार अनीता अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, अमित भावना अग्रवाल, कन्हैया रूबी पांडेय, स्नेहाशीष मंजू दत्ता, संजय परिमल दुबे, सीमा राजपूत, संतोष मीना यादव,परमानन्द प्रियंका कोरचे,पुहुप मीना वरकड़े, रिमित हेतल बुद्धदेव, दिनेश शिवानी बलियान, अनुराग गरिमा श्रीयम,जय शुक्ला, अंकित नेहा श्रेयश पांडेय, हिमांशु मोनिका माही पांडेय, मंजू दुबे, सुरेश नीलम यादव, मनीष गुप्ता,संगम त्रिपाठी, रमेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश पांडेय, अरुण त्रिपाठी, सुनील बाबरिया,मानवेन्द्र स्वाति तिवारी, सुखचैन तीकाना,सहित अन्य सभी भगवान भक्तों, कुशल मार्गदर्शकों, एवं सहयोगियों की गरिमामय उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान सानन्द सपंन्न हुआ। इस शानदार सफलता के लिए अजय सत्य प्रकाश सोसायटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान की शानदार सफलता के लिए सभी के प्रति ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए प्रार्थना की है कि भगवान सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, सभी सनातन धर्म के कामकाज में समर्पित होकर काम करे। रविन्द्र मक्कड़, अभिजीत ठाकुर, आशीष कपूर,शेखर प्रसाद, जितेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता, अनिल शुक्ला, सुनील जेकब मसीह, गुरदयाल सिंह,अनुराग शुक्ला, सुनील बाबरिया,शीतल प्रसाद,गुड्डा माली सहित महिला मंडल, सभी बच्चों का उल्लेखनीय योगदान रहा।