Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा डाक्ट्रेट मानद उपाधि समकक्ष विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान

विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा डाक्ट्रेट मानद उपाधि समकक्ष विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान

विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा डाक्ट्रेट मानद उपाधि समकक्ष विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान समारोह २० जनवरी २०२४ को गाजीपुर और २१ जनवरी २०२४ को वाराणसी में मुख्य अतिथि – डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर – कुलपति के कर कमलों द्वारा पूर्वाह्न्-१०-३० बजे से श्रीराममय अखिल भारतीय काव्य संगम -२०२४ में होगा – कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक
वाराणसी महानगर के लंका नादान परिंदे साहित्य मंच के कार्यालय प्रांगण में श्रीराममय अखिल भारतीय काव्य संगम एवं विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान समारोह के प्रमुख संयोजक/संचालक – कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं स्वागत संयोजक डॉ. सुबाषचंद्र ने बताया कि विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर – मुख्य अतिथि, प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार – अतिविशिष्ट अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में, डॉ.सूर्य कुमार सिंह, डॉ. धर्मदेव यादव, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कवि सुखमंगल सिंह मंगल, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ.माधवकृष्ण के स्वागत संरक्षण में दिनांक -२० जनवरी २०२४, शनिवार को ,पूर्वाह्न्-१०-३० बजे, सिद्धेश्वर नगर, लंका, गाजीपुर में और दोपहर -२ बजे आवाम खबर कार्यालय प्रांगण,नई सब्जी मण्डी, चोचकपुर मोड़ चौराहा, नन्दगंज, गाजीपुर में और २१ जनवरी २०२४, रविवार को, पूर्वाह्न् -१०-३० बजे, महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति, शाह नर्सिंग होम के ठीक सामने, रामकटोरा, लहुराबीर, वाराणसी में होगा। जिसमें मानव समाज के शिक्षा, साहित्य, कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। अन्य लोगों को श्रीराममय स्मृति सम्मान -२०२४ भी भेंट किया जाएगा।
गाजीपुर के कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. धर्मदेव यादव और वाराणसी कवि सम्मेलन की अध्यक्षता दी सेंट्रलबार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष एवं काशी सेवा समिति के सभापति डॉ.रामअवतार पाण्डेय एडवोकेट, प्रमुख संयोजन/ संचालन -कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, स्वागत संरक्षण श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं स्वागत संयोजन – डॉ.सुबाषचंद्र सहित अनेकों विशिष्ट लोगों द्वारा किया जाएगा।
सह संयोजन युवा कवि यशवन्त यादव एवं युवा कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी संयुक्त रूप से करेंगे। विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक मण्डल में कवि सुखमंगल सिंह मंगल, डॉ . विजय नारायण तिवारी, कुंजबिहारी राय, काली शंकर उपाध्याय, आशीष मोदनवाल,डॉ. दिलीप दीपक, कृष्णानंद दूबे गोपाल – प्रधानाचार्य,ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, पवन कुमार सिंह एडवोकेट,गिरीश पाण्डेय, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, चिंतित बनारसी सहित अनेकों सम्मानितजनों द्वारा किया जाएगा।
यह जानकारी प्रमुख संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं स्वागत संयोजक डॉ.सुबाषचंद्र ने संयुक्त रूप से दिया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required