पृथ्वीराज ट्रस्ट के बैठक में 18 जनवरी के प्रतिमा अनावरण के तैयारी पर चर्चा
औरंगाबाद 10 जनवरी 2024
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारिणी के सदस्यों की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। जबकि,संचालन सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं 18 जनवरी को सनातन के रक्षक पृथ्वीराज चौहान एवं आदिकाल के महान कवि चंद्रवरदाई जी की प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने वास्ते सभी सदस्यों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि सभी लोग अपने स्तर से गांव-गांव में जाकर कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं 18 जनवरी के अनावरण समारोह में सहभागिता निभाकर कार्यक्रम के साक्षी बने। बैठक में उपाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, संयोजक जगदीश सिंह,वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह,पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह , चंद्र प्रकाश विकास ,मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों ने कहा कि 18 जनवरी औरंगाबाद के लिए ऐतिहासिक दिन होगा जो बिहार का पहला जिला औरंगाबाद बनेगा जहां पृथ्वीराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा एवं अनावरण के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिज्ञों की गरिमामई उपस्थित होगी।