गीतकार मनोहर मधुकर हुए सम्मानित
गीतकार मनोहर मधुकर हुए सम्मानित
अखिल भारतीय साहित्य परिषद और कायस्थ समाज के संयुक्त साहित्यिक आयोजन एवम सम्मान समारोह के आयोजन गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मीनू की ढाणी रतलाम में आयोजित किया गया जिसमे गीतकार मनोहर मधुकर, प्रकाश उपाध्याय, रमेश मनोहरा ओर बाबूलाल जी नाहर को रतलाम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। साहित्यकारों के सम्मान के साथ ही श्री सुरेश माथुर और बोथरा जी के जन्म दिवस होने पर उन्हें भी उपवस्त्र ओर माला पहनाकर बधाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अश्वनी शर्मा जी राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ओर मुख्य अतिथि श्री नीरज सक्सेना अभिभाषक और राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री कैलाश वशिष्ठ को अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा रतलाम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनका स्वागत किया गया।
इस आयोजन में शहर के वरिष्ठ साहित्यकार, आशुतोष क्लब और पेंशनर क्लब के साथी भी उपस्थित रहें जिन्होने अपनी उपस्थिति से आयोजन में चार चांद लगाएं।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन जुझार सिंह भाटी ने किया आभार श्री सुरेश माथुर ने प्रकट किया। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बधाई दी है।