Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • हिंदी महाकुंभ में शामिल होने भिलाई से गोविंद पाल जी पधारे

हिंदी महाकुंभ में शामिल होने भिलाई से गोविंद पाल जी पधारे

हिंदी महाकुंभ

हिंदी महाकुंभ में शामिल होने भिलाई से गोविंद पाल जी पधारे

जबलपुर – हिंदी महाकुंभ दिनांक 30 जनवरी 2025 को कलाविथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन में आयोजित है जिसमें शामिल होने वाले हिंदी प्रेमियों के आगमन का क्रम शुरू हो गया है। मुक्तकंठ साहित्य संस्था के संचालक वरिष्ठ रचनाकार गोविंद पाल भिलाई छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ से जबलपुर संस्कारधानी आ गये है।
गोविंद पाल भिलाई अपनी संस्था की मुक्तकंठ बुलेटिन व गुफ्तगू हिन्दुस्तानी साहित्य की त्रैमासिक पत्रिका आदि कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा को भेंट की।
कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि गोविंद पाल भिलाई रचनात्मक कार्य में लगे हुए है व उनकी कुछ पुस्तकें समाज व साहित्य जगत में बहुत ही चर्चित है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required