Search for:

नव बर्ष की शुभकामनाएं।2025

नव बर्ष की शुभकामनाएं।2025

नया साल है नई पुरानी इबादत होगी
अधूरे काम की अब फिर से भरपाई होगी।।
सुधरेगा युग जो हम सुधरेंगे जमीं पें अपनी
प्यार लोंगो में बढ़ेगा और सच्चाई होगी।।
सपने सुहाने तमन्नायें नईं नईंं होगी
अंधेरा न होगा शहर में रोशनी होगी।।
सरकार अपनी है सब की सुनवाई होगी
बेरोजगार को रोजगार देने की होगी।।
फ्लाईओवर बनेगें हर छोटे शहरों में
बुलेट ट्रेनों से समय की कमी होगी।।
बिजली,पानी, गैस,मकान,टैक्स में छूट होगी
टी डी एस न कटेगा पेंशन समय पर होगी।।
तानाशाही अफसर शाही नेतागीरी नहीं होगी
मजदूरों को मजदूरी पूरी देने में कमी नहीं होगी।।
सख्त सरकार होगी सड़क पक्की चौडी होगी
शोषण न होगा अबआतंक की कमी होगी।।
घूस न लेगा कोई मंहगाई भी कुछ कम होगी
तस्करी कालाबाजारी से हिफाजत होगी।।
काला धन न रख पायेगा भारत का कोई देश
आँख न दिखा पायेगा मित्रता होगी।।
गरीब आदमी महिलाओं की बिमारियों की
गाँव शहरों में घर घर जाँच शिनाख्त होगी।।
खाद्य पदार्थो में अब न मिलावट होगी
साफ सफाई चहुँ और बस्ती में होगी।।
अस्पतालों में मरीजों की देख रेख सुविधाएँ होंगी
स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई आनलाइन विधिवत होगी।।
वायो तकनीकी में शिक्षकों की भर्तियां शुरु होगी
बीज, माटी के शोध से ही फसलें नईं हरी होंगी।।
चोरी डकैती लूटामारी न करेगा कोई भारत में
मशीनें न सोयेंगी आंदोलन हड़तालें नहीं होगी।।
किसानों को उचित मूल्य मिलेगा न आंदोलन होगें
जनता को न्याय मिलेगा अन्याय की कमी होगी।।
हैजा मलेरिया डेंगू कोरोना शहर हादसे कम होंंगे
थाने नीलाम न होंगे ईंधन की कमी नहीं होगी।।
कर्मी कर्तव्यनिष्ठा ईमानदारी से करेंगे कार्य अपना
आफिसों के कामों में भृष्टाचारी व रुकावट नहीं होगी।।
लुटेगी न किसी महिला की इज्जत कोई असहाय न होगी
फैलेगा रामराज्य जहाँ में माताएँ बहनें प्रजा सुखी होगी।।
फाँसी न झूलेगा कोई कहीं अब लाचारी नहीं होगी
आदिवासी जनता आशिक्षित नहीं पढ़ी लिखी होगी।।
मानवों में भाईचारा पड़ोसी देशों में सदभावना होगी
एकता अखण्डता विकास में विज्ञान की शिक्षा होगी।।
अराजकता चापलूसी मक्कारी अब नहीं होगी
योजनाओं में विकास होगा धांधली नहीं होगी।।
एक हो वतन पें मर मिटेंगे हिंदोस्ता वासी
भूखी न भटकेगी आत्मायें, श्रद्धा वतन पें होगी।।
गुंडागर्दी न होगी सुख शांति घर घर होगी
काली के राज्य में जनता अब सुखी होगी।।

काली दास ताम्रकार काली जबलपुरी
फिल्मी गीतकार

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required