Search for:

साइबर क्राइम से बचाव विषय पर सेमिनार

साइबर क्राइम से बचाव विषय पर सेमिनार
जबलपुर। वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर क्राइम को कैसे रोके,इससे कैसे बचे जैसे ज्वलन्त और गम्भीर विषय पर जन जन को सतर्क करने जबलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे गहन सतर्कता अभियान के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक उदयभान बागरी ने बहुमूल्य जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल को चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए जैसे पेमेंट एप्स जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि का प्रयोग बेहद सावधानी से करें। यूपीआई पिन एवं क्यूआर कोड भी शेयर ना करें। अज्ञात नंबर से फंड लेने या देने की संबंध में रिक्वेस्ट या लिंक आने पर लेनदेन ना करें। अनजान नम्बर से आये लिंक को क्लिक न करें। यदि किसी अंजान का फोन आता है तो उसे अटेंड न करे, अपनी पर्सनल डिटेल्स न बताये, ओटीपी न बताये तुरन्त फोन कट कर दे, और यदि आपके खाते से राशि निकल जाती है तो तुरन्त ही साइबर सेल के 1930 पर फोन कर अपने खाते होल्ड कराकर पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट करे पुलिस आप सभी की सेवा में 24 घण्टे तैयार है। इस मौके पर गोराबाजार पुलिस थाने के टीआई रमन सिंह मरकाम, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के एडवोकेट आलोक गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शुक्ला व आयोजक वरिष्ठ नागरिक परिषद अध्यक्ष काजल विश्वास ने भी जन समूह को सम्बोधित किया। यह जागरूकता अभियान बिलहरी के ग्रीन सविता एन्क्लेव के अध्यक्ष काजल विश्वास के आग्रह पर पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया । पुलिस की सहयोगात्मक भूमिका को जन मानस ने खूब सराहा। इस अवसर पर अरविंद कुमार, पिंकी कुमारी,रेणु देवी,राम प्रवेश मेहतो,लोकेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद साह, शैलेश श्रीवास्तव, रमेश तिवारी, आयुष शुक्ला,मीनाक्षी रामसिंह ठाकुर, मन्नु लाल अग्निहोत्री,अनिल शुक्ला, आलोक गुप्ता, नन्द लाल शर्मा, सौटीर दासगुप्ता, मंजु दासगुप्ता,रत्ना काजल विश्वास, कानन गांगुली, संगीता गांगुली, नीलांजन नन्दी, सुनिल्प श्रीवास्तव, राज नारायण मित्रा, दुर्गेश धुर्वे, कुलदीप सिह,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अनिल शुक्ला ने पुलिस प्रशासन के सक्रिय योगदान के लिए आभार एवं रमन सिंह मरकाम टीआई गोराबाजार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required