Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • मुशायरा, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

मुशायरा, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

मुशायरा, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

आज दिनांक 19/12/2024 को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ०प्र० एवं डेल्फिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद सभागार, उ०प्र० हिन्दी संस्थान में ‘गीत नया गाता हूँ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उ०प्र० शासन की नीति के अनुरूप भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म के अवसर पर ‘गीत नया गाता हूँ.. कार्यक्रम में मुशायरा, कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ०प्र० के मा० अध्यक्ष एवं सचिव, डेल्फिक एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, डॉ० अखिलेश कुमार मिश्र, आई०ए०एस० ने की। कार्यक्रम में डॉ० राम कृष्ण स्वर्णकार, आई०पी०एस०, मा० अध्यक्ष, डेल्फिक एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, की विशेष उपस्थिति रही। समारोह में मुख्य अतिथि श्री रमेश प्रसन्ना, महासचिव, अंतर्राष्ट्रीय डेल्फिक कौंसिल एवं विशेष अतिथि श्री अशोक सिंह, सेक्रेटरी, नेशनल डेल्फिक कौंसिल रहे।

कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती जी के चित्र पर माननीय अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा वाणी वन्दना से हुआ। अतिथियों का स्वागत वक्तव्य एवं दोनों संस्थाओं का परिचय एवं उपलब्धियाँ डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, आई०ए०एस० द्वारा बताई गईं। संस्थान की महामंत्री डॉ० सीमा गुप्ता ने संस्थान के संचालन में मा० अध्यक्ष को ही सारा श्रेय देते हुए संस्थान की भावी योजनाओं के बारे में बताया।

कार्यक्रम का कुशल संयोजन डॉ० सीमा गुप्ता, महामंत्री, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ०प्र० एवं डॉ० सरला शर्मा, डायरेक्टर, डेल्फिक एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, डॉ० शोभा त्रिपाठी, श्रीमती प्रतिभा एवं श्री अमरेन्द्र द्विवेदी ने काव्य-पाठ किया। कविताओं का सभी ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ०प्र० के सदस्य श्रीमती रेनू वर्मा, इं० सुनील कुमार वाजपेयी एवं श्रीमती पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव को अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न, अभिनन्दन पत्र, माल्यार्पण एवं शाल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री ओंकार अग्रवाल एवं श्री समीर शेख का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ० शोभा दीक्षित ‘भावना’ ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required