विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों ने मनाया 1971 के युद्धवीरों को दी श्रद्धांजलि, प्रदर्शनी पंडाल में शहीदों के आश्रितों और वीर नारियों को दी गयी आर्थिक मदद और सम्मान
विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों ने मनाया 1971 के युद्धवीरों को दी श्रद्धांजलि, प्रदर्शनी पंडाल में शहीदों के आश्रितों और वीर नारियों को दी गयी आर्थिक मदद और सम्मान
भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’
संवाददाता इटावा-
इटावा नुमाइश पंडाल में पूर्व सैनिकों ने आज 16 दिसम्बर 2024 को विजय दिवस मनाया। मुख्य अतिथि कर्नल प्रमोद कुमार साहब, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हयातउल्ला साहब, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया साहब ने अपने अपने वक्तव्यों में विजय दिवस के उपलक्ष में अभूतपूर्व जानकारी दी, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि 3 दिसम्बर से भारत पाक युद्ध हुआ और 16 दिसम्बर तक चला इस युद्ध के अंत में 16 दिसम्बर को पाक सेना के जनरल ने अपने 93,543 सैनिकों के साथ आत्म समर्पण किया, हमारे वीर सैनिकों के आगे पाक ने घुटने टेक दिए तभी से हम लोग विजय दिवस मनाते आ रहे हैं। इस विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ श्री वीरेंद्र सिंह सेंगर ने भी अपने वक्तव्य में सैनिकों की शहीदी को नमन किया अंत मे इटावा मीडिया प्रभारी श्री भगवानदास ‘प्रशांत’ ने वीर सैनिकों और उनके बलिदान को अपनी काव्य रचना के माध्यम से उन्हें याद किया, एनसीसी के छात्रों ने भी अपनी अपनी बात रखी। इस विजय दिवस पर कर्नल प्रमोद कुमार साहब, कमांडर हयात उल्ला साहब, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया साहब, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन अनिल अवस्थी, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, महामंत्री हर पाल सिंह, राकेश यादव साहब, इंडियन वेटर्न आर्गेनाईजेशन अध्यक्ष के.के. त्रिपाठी, कैन्टीन मैनेजर कैप्टन सतपाल सिंह, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, विश्राम सिंह, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह,मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ जिला मंत्री सोहन लाल, सुरेंद्र सिंह चौहान, सर्वेश सिंह, वीरांगनाये तथा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।