सेवा भारती मेरठ महानगर पश्चिम में एक नये शिक्षा केन्द्र का जंगेठी में उद्घाटन
सेवा भारती मेरठ महानगर पश्चिम में एक नये शिक्षा केन्द्र का जंगेठी में उद्घाटन
जंगेठी ,मेरठ l सेवा भारती मेरठ महानगर पश्चिम द्वारा सेवा बस्तियों में भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कार एवं शिक्षा दिए जाने के लिए ग्राम जंगेठी में “सरस्वती संस्कार एवं शिक्षा ” केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अतिवीर जैन ,पूर्व उपनिदेशक,रक्षा मंत्रालय , द्वारा सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया । अपने सम्बोधन में आपने कहा कि सम्पूर्ण भारत में नगरों व ग्रामों में सेवा बस्तियों में गरीब वंचित बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने के लिए सेवा भारती द्वारा संस्कार केन्द्र चलाएं जारहे हैं । सेवा भारती का मूल मंत्र नर सेवा नारायण सेवा है।
इस अवसर पर शील वर्द्धन ने कहा सेवा भारती द्वारा संस्कार केन्द्रो के माध्यम से बच्चों को स्वावलंबी बनाने के क्षेत्र में कार्यरत हैं । आशा व्यक्त की यह केन्द्र सेवा भारती के उद्देश्य को पूर्ण करने में सक्षम रहेगा।
सेवा भारती मेरठ महानगर पूर्व के प्रचार प्रमुख श्री हरीश पाराशर जी ने बच्चों को शिक्षाप्रद गीत और योग के बारे में अभ्यास कराया। सेवा भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष श्री जनार्दन शर्मा ने सेवा भारती के कार्यक्रमों और उद्देश्यों पर चर्चा की, तथा समाज के उपेक्षित वर्ग के बालक बालिकाओं को शिक्षित और संस्कारित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए , ग्रामीण इलाके में इस नये शिक्षा केन्द्र के शुरू किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर हरीश ,आशीष ,प्रवीण, शिक्षिका ममतेश उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जनार्दन सिंह अध्यक्ष ने दी।