Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • पल्लवन काव्य पाठ प्रतियोगिता से हुआ इटावा प्रदर्शनी एवं महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों का भव्य आगाज* भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’

पल्लवन काव्य पाठ प्रतियोगिता से हुआ इटावा प्रदर्शनी एवं महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों का भव्य आगाज* भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’

*पल्लवन काव्य पाठ प्रतियोगिता से हुआ इटावा प्रदर्शनी एवं महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों का भव्य आगाज*
भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’
इटावा उ.प्र.
उत्तर प्रदेश साहित्य सभा एवं साहित्यिक संस्था ‘पहल’ के अंतर्गत ‘पल्लवन’ काव्य पाठ प्रतियोगिता के भव्य कार्यक्रम से इटावा प्रदर्शनी में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध गीतकार एवं कवि श्री बलराम श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में माध्यमिक, बेसिक शिक्षा एवं डाइट के विभिन्न पदाधिकारी,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों एवं प्रतिभाग कराने बाले मार्गदर्शक शिक्षकों ने बच्चों के साथ शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर हुई। तत्पश्चात संयोजक श्री राजीव राज ने उपस्थित अतिथियों को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई वरिष्ठ वर्ग में रौनक तिवारी, के.आर.गर्ल्स इंटर कॉलेज लखना प्रथम, पायल,जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर द्वितीय तथा मोहिनी जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर एवं कृष्णा राठौर शिवनारायण इंटर कॉलेज संयुक्त रूप में तृतीय रहे। मध्यम वर्ग में संतोषी एवं प्रियांशी शर्मा जी.जी.आई.सी. इटावा संयुक्त रूप से प्रथम, यू.पी.एस. कंपोजिट चितभवन एवं प्राची संत विवेकानंद इंटर कॉलेज इटावा द्वितीय तथा लक्ष्मी उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर तृतीय रही। कनिष्ठ वर्ग में साक्षी कंपो. विद्यालय नगला नया प्रथम, शिवानी प्रा. वि. चकवा खुर्द द्वितीय तथा अलशिफा प्रा. वि. जैतिया तृतीय रही।
बता दें विगत वर्षों की बात पल्लवन गतिविधि में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यालयों की बड़ी संख्या में बच्चें प्रतिभाग करते रहे हैं। यह प्रतियोगिता चरणबद्ध तरीके से हिंदी पखवाड़े से प्रारंभ होकर अंतिम चरण में चयनित बच्चों की प्रस्तुतीकरण प्रदर्शनी पंडाल में होता हैं। आज के भव्य कार्यक्रम में सभी विजेताओं को मेडल सर्टिफिकेट से मुख्य अतिथि श्री बलराम श्रीवास्तव एवं बिशिष्ट अतिथि कवि प्रेम बाबू ‘प्रेमजी’ के द्वारा प्रदान किए गए। निर्णायक की भूमिका में डॉ.बालमुकुंद दिवाकर, श्रीमती नीलमा चौधरी एवं श्री अलोक भदौरिया रहे। जबकि मंच का संचालन स्वयं राजीव राज जी ने किया। कार्यक्रम को संपन्न और भव्य बनाने के लिए संयोजक समिति एवं मार्गदर्शन शिक्षकों का डॉ.राजीव राज ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए संयोजक समिति के सभी सदस्यों में रौनक इटावी, अनुराग असफल, हरिओम विमल, अमित कुमार, पंकज, रोहित, राजदा खातून, श्रीमती नूतन, सौरभ, संजीव, प्रशांत भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ आदि उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required