बुलंदशहर जनपद के खुर्जा शहर के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को कविता लेखन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निराला “काव्य रत्न “सम्मान से किया गया सम्मानित
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा शहर के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को कविता लेखन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निराला “काव्य रत्न “सम्मान से किया गया सम्मानित
—————————————-
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं साहित्यकार संगम संस्था के वर्तमान सचिव डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति ” के नेतृत्व में नमो फाउंडेशन सिंगरौली मध्यप्रदेश द्वारा हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला ” की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर “आदर्श युवा की पहचान “/समाज में मेरा योगदान विषय पर आयोजित “प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निराला “काव्य रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया l
डॉ.विश्वम्भर दयाल अवस्थी को इस प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है l
राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में देशभर से सैकडों प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं, जिनमें 70 श्रेष्ठ कविताओं के चयन के आधार पर साहित्यकारों को निराला “काव्य रत्न ” सम्मान के लिए चयन किया गया है l नमो फाउंडेशन सिंगरौली (मध्यप्रदेश ) द्वारा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साहित्यकारों को “कविता लेखन प्रतियोगिता ” के माध्यम से सम्मानित किया गया है जिसमें डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के आधार पर सम्मान के लिए चयनित किया गया है l डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी खुर्जा की प्रतिष्ठित संस्था जे – ए. एस. इंटर कॉलेज खुर्जा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं l इतना ही नहीं डॉ. अवस्थी जी समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं l इनकी अधिकतर रचनाएँ राष्ट्रप्रेम व अच्छे समाज के निर्माण के लिए समर्पित रहती हैं l “कविता लेखन प्रतियोगिता” के संयोजक राजकुमार जायसवाल “विचार क्रांति ने कहा कि –डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी की कविता में शब्दों का जादू, जीवन का अदभुत अनुभव, समाज में परिवर्तन करने वाला व सभी के लिए प्रेरक है, जो पाठकों को कुछ नया सोचने में मजबूर कर नई दिशा प्रदान करेगा l”इस प्रतियोगिता में नवोदित साहित्यकारों के साथ कई दर्जन वरिष्ठ व अंतर्राष्ट्रीय पहचान वाले साहित्यकार जुड़े, जो नमो फाउंडेशन व आयोजक राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति “के लिए बहुत गर्व की बात है l इस सम्मान में डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को चयनित होने पर नमो फाउंडेशन सिंगरौली (मध्य प्रदेश )के जिला मंत्री व प्रतियोगिता संयोजक राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति ” ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं l