शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद साहित्यिक चर्चा
“शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई मंडला द्वारा रेवा तट पर स्थित गौडी पब्लिक ट्रस्ट में काव्य गोष्ठी एवं खीर वितरण कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को रोचक बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत काव्य गोष्ठी से हुई जिसमें सभी साहित्यकारों ने अपने काव्य पाठ और साहित्यिक चर्चा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि श्रीमती प्रतिमा बाजपेई,श्री विजय अग्रवाल,मोंटू अग्रवाल, अध्यक्ष श्रीमती नवनीता दुबे नूपुर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके अलावा, चारु शुक्ला, अभिषेक बाजपेई, अंकित श्रीवास्तव, साधना दुबे,आभा अग्रवाल,सुरेश्वर जी, पूजा ज्योतिषी, सौम्या ज्योतिषी,मंजू ज्योतिषी,घनश्याम शुक्ल जैसे गणमान्य ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम का अंत खीर प्रसाद वितरण से किया गया।इस कार्यक्रम ने साहित्य के प्रति प्रेम अपितु सांस्कृतिक , एवं सामाजिक एकता को भी सशक्त बनाया।