Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ द्वारा प्रभु राम के आदर्श विषयक संगोष्ठी संपन्न

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ द्वारा प्रभु राम के आदर्श विषयक संगोष्ठी संपन्न

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ द्वारा प्रभु राम के आदर्श विषयक संगोष्ठी संपन्न

लखनऊ,दिनांक 16.10.24 को भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान व राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ गोसाई गंज लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम के आदर्श और वर्तमान समाज विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्कृति दीदी के नाम से प्रसिद्ध लोक गायिका एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा जी ने की। मुख्य अतिथि इ सुनील कुमार वाजपेयी ने कहा कि राम का जीवन अनुकरणीय है। श्री राम ने पुत्र, भाई, पति, शिष्य अनेक रूपों में अपने आदर्श को समाज के सामने प्रस्तुत किया। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया। विशिष्ट अतिथि सुधा मिश्रा ने राम के उच्चादर्शों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज जब हम समाज में व्याप्त विसंगतियों, अत्याचार, स्वार्थ को देखते हैं तो राम का जीवन इन सबसे पार पाने के एक मात्र साधन के रूप में पाते हैं। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार यादव, श्रीमती सपना सिंह, श्रीमती अर्चना, श्रीमती माया देवी, डा रश्मि शील सहित अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखें तथा विद्यालय की छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चारित्रिक, सांस्कृतिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। डा रश्मि शील ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सूक्ष्म जलपान वितरण के साथ संगोष्ठी सम्पन्न हुई। सबने कार्यक्रम की सराहना की तथा संस्थान द्वारा इस प्रकार के आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया। प्राचार्य द्वारा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कराए जाने का अनुरोध किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required