डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को निराला ” काव्य रत्न “सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को निराला ” काव्य रत्न “सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
बुलंदशहर जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविद शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति”के नेतृत्व में नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि /लेखक सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला ‘की स्मृति में आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में चयनित होने पर निराला “काव्य रत्न “सम्मान से सम्मानित किया जायेगा l नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में “आदर्श युवा की पहचान / समाज में मेरा योगदान विषय पर आमंत्रित आवेदन में से डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी वरिष्ठ साहित्यकार के कविता का चयन किया गया है l डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी के कविता चयनित होने पर राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति”ने बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि -डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी की कविता में शब्दों का जादू, जीवन का अद्भुत अनुभव, समाज में परिवर्तन करने वाला व सभी के लिए प्रेरक है जो पाठकों को नया सोचने में मजबूर कर नई दिशा प्रदान करेगा l डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित संस्था जे -ए. एस. इंटर कॉलेज खुर्जा, बुलंदशहर में शिक्षक हैं l जिनका साहित्य समाज की जड़ों और प्रकृति व उनके परिवेश से जुड़कर लिखा गया है l इनकी रचनाएँ दर्जनों साझा संकलनों में एवं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित हो रही हैं l इतना ही नहीं डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी सन 1990 से रेडियो आकाशवाणी केन्द्र से जुड़े हुए हैं l ईशदेन टी. वी. (सतमोला कवियों की चौपाल ) साधना टी. वी. चैनल के भी सक्रिय सदस्य हैं l इनकी दो कृतियाँ प्रकाशित होने वाली हैं l गौर तलब है कि इस सम्मान से पूर्व भी इन्हें हिंदी रत्न, हिंदी काव्य रत्न, भारत माता अभिनन्दन सम्मान, रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान -2024,आदर्श शिक्षा श्री सम्मान, हिंदी सेवी सम्मान,टीचर्स प्राइड आइकन अवार्ड 2024, यूनिवर्सल स्टार अवार्ड -2024,विश्वगुरु भारत गौरव सम्मान -2024,लोंगेस्ट पोएट्री शो -2024,अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा गौरव सम्मान – 2024,रामकिशन महतो शिक्षक सम्मान -2024 सहित अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है l इनकी कविताएं समाचार पत्रों, डिजिटल समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं l निराला “काव्य रत्न “सम्मान के लिए चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए नगर वासियों द्वारा बधाइयाँ दी गयी हैं l