शिक्षक सह साहित्यकार श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ को भव्या फाउंडेशन जयपुर ने इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड – 2024 से किया सम्मानित
शिक्षक सह साहित्यकार श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ को भव्या फाउंडेशन जयपुर ने इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड – 2024 से किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद की प्रतिष्ठित संस्था जन सहयोगी इंटर कालेज इटावा के शिक्षक एवं साहित्यकार एवम् उ.प्र.साहित्य सभा इटावा इकाई के कोषाध्यक्ष श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ को गुलाबी नगरी जयपुर में भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया गया l इस समारोह में साहित्य, समाज सेवा, शिक्षा कला, ज्योतिष, उद्यमी, कृषि फैशन, फिल्म, खेल आदि से जुड़ी हुई कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में देश के कई हिस्सों से प्रतिभाशाली हस्तियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम मे निशक्तजन, कैंसर पीड़ित ऑटिज्म वॉरियर, बाल बसेरा गृह के बच्चों ने नृत्य, गायन, वादन, योग, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुत की गई । बाल बसेरा वात्सल्य गृह दिल्ली के बच्चों की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को सबने खूब सराहा। सभी बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स सहित किट देकर सम्मानित किया गया। भव्या फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निशा माथुर ने देश के कोने-कोने से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं को खोज कर सम्मानित किया। मेरठ से आई पैरालंपियन जेनब खातून, जिन्होंने चीन मे हुए पैरालंपिक गेम में सिल्वर मेडल जीता था,को भी सम्मानित किया गया। भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र माथुर और निदेशक डॉ.निशा माथुर ने इटावा के शिक्षक और साहित्यकार श्री भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’ को राजस्थानी पगड़ी, शॉल पहनाकर प्रतीक चिह्न देकर इंडियन डिग्निटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया । हिंदी साहित्य के क्षेत्र में श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के आधार पर सम्मान के लिए चयनित किया गया था। सम्मानित होने पर इटावा के साहित्यकार कवि श्री प्रेम बाबू “प्रेमजी’,डॉ.कवि कमलेश शर्मा, डॉ राजीव राज,गोविंद माधव शुक्ल, रौनक इटावी, सत्यदेव ‘आज़ाद’ पंकज सहित उ.प्र. साहित्य सभा इटावा के पदाधिकारियों एवम् कॉलेज के प्रधानाचार्य आशुतोष बघेल व अन्य शिक्षकों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं l