शहीद ए आजम भगतसिंह का जन्मोत्सव पर्व मनाया
शहीद ए आजम भगतसिंह का जन्मोत्सव पर्व मनाया
नरसिंहपुर…श्री बाहुबली विद्या मंदिर नरसिंहपुर संस्था परिवार द्वारा अखिल भारतीय ओज कवि अशोक त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में शहीदे आजम भगतसिंह जी का जन्मोत्सव पर्व मनाया गया। कविवर त्रिपाठी सहित स्कूल प्रभारी एन सी जैन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती छाया नेमा ने अमर शहीद का पूजन अर्चन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यार्थियों ने विचारों कविताओं से भगत सिंह जी की जनसेवा देशभक्ति को उभारा। गुरुजनों में शिक्षिका श्रीमती आरती राय, हेमलता श्रीवास्तव,छाया नेमा जुबैदा बी,कुमारी माहेनूर लाइन,भावना ठाकुर,नंदनी काछी, रुचि कुशवाहा,सलोनी राय,फिजा नाज,वर्षा मांझी ने अमर शहीद के कृतित्व व्यक्तित्व पर गीत गजल और कविताएं
प्रस्तुत की। कविवर अशोक त्रिपाठी ने कहा कि जहां अमर शहीदों को श्रद्धा भक्ति से याद किया जाता है वहां राष्ट्रीयता एवं राष्ट्र गौरवान्वित होता है। विद्यार्थी अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर मां भारती का गौरव बढ़ायें। उक्त अवसर पर कविवर त्रिपाठी ने भगतसिंह जी सहित देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर आयोजन में समा बांधा कुछ इस तरह से…
जिस माटी में जन्म लिया है उसका क़र्ज़ चुकाऊंगा,
जब तक धड़कन सांसें हैं मैं गीत राष्ट् के गाऊंगा।
अंत में स्कूल परिवार द्वारा कवि का स्वागत सम्मान और अभिनंदन किया गया। आभार प्रदर्शन एन सी जैन “विजय भैया”द्वारा किया गया।