किंजल ईलेश मेहता हिंदी की सेवा हेतु सम्मानित
किंजल ईलेश मेहता हिंदी की सेवा हेतु सम्मानित
कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ ,महाराष्ट्र राज्य नागपुर विभाग द्वारा उड़ान हिंदी दिवस समारोह 2024 का आयोजन एमकेएच संचेती पब्लिक स्कूल एंड ज्यू कॉलेज, नागपुर के नारायणी मेमोरियल हॉल में किया गया ।
इस अवसर पर किंजल मेहता समन्वयक नागपुर विभाग व सचिव गोंदिया जिला को हिंदी के उत्थान व विकास हेतु किए गए कार्यों के लिए साहित्यकार व शिक्षाविद् डॉ दयानंद तिवारी के हाथों सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नागपुर विभाग की मार्गदर्शिका स्नेहा वासवानी ओसवाल शिक्षण संस्था के अमित बेनूरकर ,अरविंद खरे विभागाध्यक्ष जावेद शेख,चंद्रपुर जिलाध्यक्ष सुनीता जमदाडे अनीता वानखेड़े गोंदिया जिलाध्यक्ष दर्शना बोरकर विभाग सचिव नीता तंगडपल्लीवार जिलाध्यक्ष रिया पहुंजा, उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा,सारिका धरोटे इत्यादि शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित जन उपस्थित थे ।
सभी प्राध्यापको ,आयोजकों ने इस उपलब्धि पर किंजल मेहता को शुभकामनाएं प्रदान की ।