Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • शिक्षक सह साहित्यकार श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान – 2024 से सम्मानित

शिक्षक सह साहित्यकार श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान – 2024 से सम्मानित

शिक्षक सह साहित्यकार श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान – 2024 से सम्मानित

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद की प्रतिष्ठित संस्था जन सहयोगी इंटर कालेज इटावा के शिक्षक एवं साहित्यकार एवम् उ. प्र. साहित्य सभा इटावा इकाई के कोषाध्यक्ष श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ को राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति के नेतृत्व में नमो फाउंडेशन सिगरौली छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत व वीर रस के महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित होने पर रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में देश – विदेश से सैकड़ों प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 175 श्रेष्ठ साहित्यकारों को रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान 2024 के लिए चयनित किया गया है l नमो फाउंडेशन सिगरौली द्वारा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साहित्यकारों को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किया गया है l जिसमें श्री भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’ को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के आधार पर सम्मान के लिए चयनित किया गया है l इनका जीवन सम्पूर्णत: साहित्य को समर्पित है । रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा इनके जैसे साहित्यकार ही समाज में परिवर्तन का वाहक बनकर, अपने जड़ों से जुड़कर व सनातन संस्कृति को प्रचारित करके भारत को पुन:विश्व गुरु बनाएंगे l नमो फाउंडेशन सिगरौली इकाई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों सहित विदेश के प्रतिभागी भी शामिल हुए थे l इस प्रतियोगिता में नवोदित साहित्यकारों के साथ कई दर्जन वरिष्ठ व अंतर्राष्ट्रीय पहचान वाले साहित्यकार जुड़े जो नमो फाउंडेशन व आयोजक राजकुमार जायसवाल, विचार क्रांति के लिए बहुत गर्व की बात है इस सम्मान में चयनित होने पर नमो फाउंडेशन सिगरौली के जिला मंत्री व आयोजक राजकुमार जायसवाल सहित उ.प्र. साहित्य सभा इटावा के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required