अनागत साहित्य संस्थान एवं साहित्य की दुनिया के तत्वाधान में सरस काव्य गोष्ठी/सम्मान संपन्न
अनागत साहित्य संस्थान एवं साहित्य की दुनिया के तत्वाधान में सरस काव्य गोष्ठी/सम्मान संपन्न
लखनऊ, दिनांक 22-09-2024 को अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान एवं साहित्य की दुनियां के संयुक्त तत्वावधान में एक अनागत काव्य गोष्ठी का आयोजन सरस्वती एकेडमी भरत नगर सीतापुर रोड लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शंकर शुक्ल ” अवशेष” द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर कुसुम चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि विजय तन्हा शाहजहांपुर रहे। गोष्ठी का कुशल संचालन कुंवर आनंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
गोष्ठी का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।वाणी वंदना नीतू आनंद श्रीवास्तव द्वारा की गई। काव्य गोष्ठी में डा० अजय प्रसून, सत्य देव सिंह, पंडित विजयलक्ष्मी मिश्रा, विजय तन्हा शाहजहांपुर, कुंवर आनंद श्रीवास्तव, नीतू आनंद श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव,विजय शंकर शुक्ल ” अवशेष” प्रवीण पाण्डेय ‘आवारा’ डॉक्टर कुसुम चौधरी, राम राज भारती,अंकित पाण्डेय ने गीत,गजल,छंद एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर कर दिया।अंत में आयोजक संस्था प्रवीण पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी साहित्यकारों को अंगवस्त्र सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।