शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्य संस्थान लखनऊ की मासिक काव्य गोष्ठी/सम्मान समारोह संपन्न
शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्य संस्थान लखनऊ की मासिक काव्य गोष्ठी/सम्मान समारोह संपन्न
लखनऊ, शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्य संस्थान लखनऊ के सभागार में मासिक काव्य गोष्ठी/सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अजय प्रसून ने किया, मुख्य अतिथि अनीता जैन, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उमेश चंद श्रीवास्तव,अति विशिष्ट अतिथि उमा लखनवी थी। गोष्ठी का सफल संचालन प्रवीण पांडेय आवारा एवं राम शंकर वर्मा ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं उमेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टर अजय प्रसून,प्रवीण पांडेय आवारा,खालिद हुसैन, कर्नल गुर्जर, उमा लखनवी,अनीता अरोड़ा, तेजनारायण श्रीवास्तव राही, राम राज भारती फतेहपुरी, डॉक्टर उमेश चंद श्रीवास्तव राही,उत्तम कुमार तिवारी उत्तम, विमल बैरागी, शैलेश कुमार सचान शैलेंद्र,विवेकानंद, कुंवर आनंद श्रीवास्तव, नीतू आनंद श्रीवास्तव,डॉक्टर कुसुम चौधरी,राम शंकर वर्मा आदि ने अपने छंद,गीत गजल एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर कर दिया। संस्था द्वारा कवियों को सम्मानित भी किया गया।
अंत में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष डॉक्टर करनाल गुर्जर लखनवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।