Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • तुलसी जननायक, दूरदृष्टा और महान समाज सुधारक -हिमान्शु महाराज

तुलसी जननायक, दूरदृष्टा और महान समाज सुधारक -हिमान्शु महाराज

तुलसी जननायक, दूरदृष्टा और महान समाज सुधारक -हिमान्शु महाराज
लोरमी-मानस ग्राम सारधा के संत तुलसीचौक मानस मंच पर सदाबहार मानस समिति सारधा द्वारा तुलसी दास की 527वी जयन्ती पर मुख्य अतिथि की आसन्दी से बोलते हुए कथावाचक शिक्षाविद व साहित्यकार डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज ने कवि कुल चक्र चुडामणि गोस्वामी संत तुलसीदास को जननायक, दूरदृष्टा और महान समाज सुधारक व क्रान्तिकारी बतलाया।उनकी सर्वोत्तम कृति श्रीरामचरित मानस को सार्वकालिक सार्वभौमिक सार्वकालिक व कालजयी, जीवनोपयोगी ग्रन्थ की संजा दी। इस अवसर पर मानस समिति के श्री बुधराम चन्द्रसेन को संत तुलसीदास जी का चित्र, तथा कार्यक्रम मे शामिल बच्चो को कलम भक्तो को श्रीरामचरित मानस, हनुमान चालीसा, भगवत गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया।डॉक्टर तिवारी ने अयोध्याधाम मे श्रीराम मंदिर मे लगे राजस्थानी पत्धर से करीब दस लाख की लागत से मानस मंदिर निर्माण मे अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने का आग्रह किरा। टीकाराम राजपूत, कुन्ती साहू, जलशराम, शेषनारायण, गोकुलसिह बसंत चन्द्रसेन व रामनाथ ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम मे शबुधराम चन्द्रसेन अनूप सिंह, दुखीराम, रूपसिंह, शिवशंकर गजानन सिंह, जय केशरवानी राजामकेशरवानी, नरेश जयपाल सिंह ऋषिकुमार चन्द्रसेन उदेराम चन्द्रसेन शत्रुघ्न फेरू बबलू चन्द्रसेन रामचन्द्र निषाद नंदराम राठौर व दुर्गेश चन्द्रसेन सहित सभी भक्तो ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कार्यक्रम मे शामिल हुए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required