प्रेरणा ने डॉ सत्यनारायण तिवारी को शिक्षाविद सम्मान प्रदान किया
प्रेरणा ने डॉ सत्यनारायण तिवारी को शिक्षाविद सम्मान प्रदान किया
जबलपुर – हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु संकल्पित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान करने वाले कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को सतत सम्मानित कर रही है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 10.07.2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ सत्य नारायण तिवारी लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ को शिक्षाविद सम्मान 2024 प्रदान किया गया है। डॉ सत्यनारायण तिवारी शिक्षाविद के साथ ही हिंदी प्रचारक व प्रवचन कर्ता है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार गुंडाल विजय कुमार ने बताया कि प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने सीमित संसाधनों से हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा अभियान की दिशा में काम कर रही है जिसमें हिंदी प्रेमियों का अमूल्य सहयोग है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई, डॉ लाल सिंह किरार, प्रदीप मिश्र अजनबी, रोहित मिश्रा राष्ट्रवादी, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’, अजय पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, डॉ राम निवास तिवारी, राजकुमारी रैकवार राज, रामगोपाल फरक्या, संतोष कुमार पाठक, गोपाल जाटव विद्रोही आदि ने सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।