Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा जसवंतनगर के तत्वाधान में दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न।

भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा जसवंतनगर के तत्वाधान में दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न।

भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा जसवंतनगर के तत्वाधान में दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न।

भगवान् दास शर्मा “प्रशांत”
संवाददाता इटावा।
भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत की समर्पण शाखा जसवंत नगर का दायित्व ग्रहण समारोह स्थानीय प्रभु मैरिज होम में भव्यता से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व, प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मावर्त प्रांत रमेश मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन जसवंत नगर श्री सत्यनारायण शंखवार, श्री अनुज प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य श्री संजय मिश्रा, प्रांतीय महासचिव अनुराग श्रीवास्तव एवं शपथ अधिकारी के रूप में धर्मार्थ सेवा शाखा इटावा के सचिव श्री हरिदत्त दीक्षित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा के वरिष्ठ सदस्य उमाकांत श्रीवास्तव ने किया। नव निर्वाचित दायित्वधारियों में शाखा अध्यक्ष श्री अशोक माथुर, शाखा सचिव श्री प्रदीप चौरसिया, शाखा कोषाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनी, शाखा महिला संयोजक श्रीमती सोहनी वर्मा, शाखा संगठन मंत्री श्री गौरव बाबू को उनके दायित्व की शपथ, शपथअधिकारी द्वारा दिलाई गई इससे पूर्व शाखा सचिव द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले वर्ष अप्रैल एवं जनवरी माह में पांच-पांच जोड़ी कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह का आयोजन शाखा, द्वारा आयोजित किया गया। जिसका सभागार में मौजूद समस्त सदस्यों ने शाखा को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कन्नौज से पधारे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ने नव निर्वाचित दायित्वधारियो को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर शाखा संरक्षक श्री करण सिंह वर्मा,उमाकांत श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता खाद वाले ,गुंजन सक्सेना, राजकमल जैन ,अमित कुमार वर्मा, रजनीश चौरसिया ,चेतन जैन,महेश चंद्र गुप्ता ,डॉ सुमित श्रीवास्तव, अंकित पाल ,सतीश चंद्र श्रीवास्तव, हेमू शाक्य ,अंकुर वर्मा ,विजय कुमार, विपिन कश्यप, एवं विपिन यादव सहित बहुत संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे। तुलसी शाखा इटावा से, ध्रुव कुमार गुप्ता एवं अवधेश कुमार सविता सहित कई शाखों के सदस्य एवं दायित्वधारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत शाखा द्वारा सुरुचिपूर्ण भोज भी कराया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required