डॉ गुंडाल विजय कुमार को मिला कबीर चौरा मानवतावाद सम्मान मिला
डॉ गुंडाल विजय कुमार को मिला कबीर चौरा मानवतावाद सम्मान मिला
हैदराबाद – हिंदी राष्ट्रभाषा संघ हैदराबाद दिव्य प्रेरक अनुसंधान केंद्र के आयोजित सम्मान कार्यक्रम में डॉ गुंडाल विजय कुमार को कबीर चौरा मानवतावाद सम्मान, हिंदी सेवी सम्मान मिला है। तेलंगाना में हिंदी प्रचार और हिंदी सेवा के लिए ये सम्मान दिया हैं।
डॉ गुंडाल विजय कुमार ने बताया है कि गुरु कवि संगम त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन से हिंदी सेवा कर रहा हु। कवि संगम त्रिपाठी जी हिंदी प्रेमी हैं । मुझे भी हिंदी की सेवा करनेकी दिशा दिखाया है।
मैं मेरा गुरु कवि संगम त्रिपाठी जी को प्रणाम। अभिषेक जी को मैं धन्यवाद करता हुं मुझे इस सम्मान के लिए चुना है।
डॉ गुंडाल विजय कुमार को धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय, डॉ. अभिषेक कुमार इस कार्यक्रम के आयोजक सुनील दुबे , मुख्य अतिथि सूरत रेंज के कस्टम विभाग के कमिश्नर डी आर रेवाला, डा नारायण यादव, सेलिब्रिटी गेस्ट डा .पूजा निगम मिसेज एशिया यूनिवर्स,विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद प्रो .(डा.) ए. के.जैन , श्रीकांत रेड्डी, श्रीधर जी ने बधाई दी है।
1 Comment
Super Vijay Anna🤩