मेरठ में साहित्यिक गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित
मेरठ- प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ प्रदीप मिश्र “अजनबी” के संयोजन व संचालन में साहित्यिक गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संरक्षक मण्डल की सदस्या डाॅ शोभा रतूड़ी को सम्मान पत्र और प्रवर्तना स्मारिका प्रदान की गई।
प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के सलाहकार मण्डल के सदस्य डाॅ ओम प्रकाश रतूड़ी की अनुपस्थिति में, उनका सम्मान पत्र और प्रवर्तना की प्रति भी, उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, डाॅ शोभा रतूड़ी को सौंपी गई।
कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित गजलकार श्री ब्रज किशोर राहगीर, मगसम के राष्ट्रीय संयोजक व कवि सुधीर सिंह सुधाकर, नारायणी साहित्य अकादमी की मेरठ संयोजिका प्रसिद्ध लेखिका कवयित्री सुश्री सीमा गर्ग मंजरी, सुश्री रामकुमारी, डॉ शोभा रतूड़ी ने उपस्थित श्रोताओं को अपने कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ शोभा रतूड़ी ने हिंदी साहित्य की दिशा व वर्तमान दशा पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। काव्य मनीषी व हिंदी प्रचारक डाॅ प्रदीप मिश्र अजनबी ने अपने काव्यात्मक अभिव्यक्ति पूर्ण संचालन में समारोह को ऊंचाईयों तक पहुंचाया।